औरंगाबाद, फरवरी 23 -- अदरी बचाओ आंदोलन से जुड़े लोगों की एक बैठक औरंगाबाद में कुंडा हाउस में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी तुलसी सिंह ने की। अदरी बचाओ आंदोलन के संयोजक अनिल सिंह ने कहा कि अदरी नदी पर रिवर फ्रंट बनाने की घोषणा हुई है जो स्वागतयोग्य कदम है। सबसे जरूरी शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही नदी अविरल रूप से बहे, यह तय होना चाहिए। कहा कि अदरी नदी को बचाने का आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक नदी प्रदूषण मुक्त न हो जाए। समाजसेवी अजीत सिंह ने कहा कि अदरी नदी अविरल रूप से तभी बहेगी, जब बटाने और अदरी नदी को प्रदूषण से मुक्ति मिल जाए। यदि जल संरक्षण के प्रति हम सभी जागरूक नहीं हुए तो आने वाले गर्मी महीने में भारी परेशानी खड़ी हो जाएगी। पानी की बूंद-बूंद के लिए लोगों को भटकना पड़ेगा। जल समस्या से निजात पाने ...