लखनऊ, नवम्बर 26 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता खास तौर पर महिलाओं के लिए आईटीआई छात्र ने बहुउपयोगी किचन मशीन का मॉडल तैयार किया है। इस अनूठी मशीन से अदरक कूटने से लेकर मसाला पीसने और नीबू रस निकलने के अलावा फिंगर चिप्स बनाने के साथ ही रोटी व पापड़ भी बना सकते हैं। सबसे अच्छी बात इस मशीन की यह है कि इसे बिना बिजली के इस्तेमाल किया जा सकता है जो ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए मददगार साबित होगा। इसे लकड़ी और स्टील से तैयार किया गया है, जिसकी लागत 250 से 300 के बीच आई है। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद कैशाम्बी जनपद के आईटीआई छात्र आयुष कुमार ने अनूठी मशीन को पेटेंट लेने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद में आवेदन किया है। उसने इस मशीन का नाम बहुउपयोगी किचन मशीन रखा है। जोकि गांव की महिलाओं को घर और खेत दोनों का काम करना पड...