फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 25 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। परंपरागत खेती से हटकर यदि किसान अदरक, हल्दी और लहसुन की खेती करते हैं तो यह उनके लिए वरदान साबित होगी। इसके लिए किसानों को अनुदान भी उपलब्ध कराया जायेगा। मशरूम की खेती के उत्पादन पर भी सब्सिडी का प्राविधान किया गया है। जनपद में अदरक, हल्दी और लहसुन की बहुत कम मात्रा में खेती होती है। अब इसके लिए उद्यान विभाग की ओर से किसानों को प्रेरित करने की कार्ययोजना तैयार कर ली यी है। मसाला कार्यकम के तहत अदरक, हल्दी, लहसुन में प्रति हेक्टेयर 1 लाख की दर से अधिकतम 2 हेक्टेयर तक 40 फीसदी की दर से व्यय पर सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। इसके साथ ही शाक भाजी बीज के लिए भी पचासी फीसदी अनुदान बीज पर उपलब्ध कराया जायेगा। उद्यान विभाग की मंशा है कि किसान ऐसे भी उत्पाद करें जिससे कि इन्हें किसी तरह का कोई घा...