कानपुर, दिसम्बर 20 -- कानपुर देहात। वीर बाल दिवस एवं बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अमरौधा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हब फॉर इम्पॉवरमेंट ऑफ वूमेन से जिला मिशन समन्वयक प्रतिमा श्रीवास्तव द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया कि वीर बाल दिवस भारत के बच्चों के अदम्य साहस और भारतीय इतिहास के गौरवशाली पलों को याद करने और उनसे सीख लेने का एक राष्ट्रीय दिवस है। ताकि नई पीढ़ी को धर्म, सत्य और साहस के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिले। यह दिन बच्चों को उनके असाधारण बलिदान और देश के प्रति समर्पण के लिए सम्मानित करता है और उन्हें बहादुरी, निष्ठा और मानवता के मूल्यों के लिए प्रेरित करता है। बाल विवाह निषेध अधिनियम-2006 का मुख्य उद्देश्य भारत में बाल विवाह, लड़कों के लिए 21 साल और लड़कियों के लिए 1...