सोनभद्र, नवम्बर 23 -- सोनभद्र, संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस का गौरवशाली ध्वज दिवस पर रविवार को पुलिस लाइन चुर्क सहित जनपद के सभी थानों में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने विधिवत ध्वजारोहण कर पुलिस ध्वज को सलामी दी। इस दौरान एसपी श्री वर्मा ने कहा कि पुलिस ध्वज हमारे गौरवशाली अतीत, अदम्य साहस, बलिदान एवं कर्तव्यपरायणता का प्रतीक है। यह हम सभी पुलिस कर्मियों में गर्व, अनुशासन तथा कर्तव्यनिष्ठा की नई ऊर्जा का संचार करता है। उन्होंने कर्तव्यपथ पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर पुलिस जवानों को नमन करते हुए कहा कि उनके त्याग और शौर्य से ही पुलिस विभाग की गौरवमयी परंपरा और अधिक मजबूत हुई है। ध्वजारोहण के दौरान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त संदेश को सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पढ़कर सुनाया ...