छपरा, अप्रैल 24 -- दाउदपुर(मांझी)। दाउदपुर के वीर कुंवर सिंह चौक पर गुरुवार को स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, शौर्य और वीरता के प्रतीक बाबू वीर कुंवर सिंह की स्मृति में विजयोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया। उद्घाटन जदयू नेता जितेंद्र सिंह, जनसुराज नेता ब्रजेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना भवानी, विजय सिंह आदि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। अध्यक्षता प्रो. ओमप्रकाश सिंह व संचालन पुरुषोत्तम सिंह ने किया। शुभारंभ में यूपी द्वाबा के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने बाबू वीर कुंवर सिंह चौक का अनावरण किया। मुख्य वक्ता मंत्री कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह के बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। जो अपने पूर्वजों के इतिहास को भुला देते हैं, उनका अस्तित्व समाप्त हो जाता है। अदम्...