सहारनपुर, दिसम्बर 27 -- ठाकुर फूल सिंह मैमोरियल इंटर कॉलेज में वीर बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज के चार साहिबजादे वीरता व अदम्य साहस की मिसाल हैं। प्रधानाचार्य डॉ. अमरदीप सिंह ने बताया कि देश गुरु गोविंद सिंह के साहबजादों के अनुकरणीय साहस और बलिदान को याद कर रहा है। उप प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र ने बताया वीर साहिबजादे उम्र की दीवारों को तोड़ते हुए मुगल फौज के सामने चट्टान की तरह डटे रहे। वह अपने गुरु व माता-पिता के बताए आदर्शो का पालन करने के यातनाओं के सामने नहीं झुके। माता गुजरी गुरु गोविंद सिंह और उनके चारों साहबजादों की हिम्मत तथा उनके आदर्श सभी भारतीयों को हिम्मत तथा ताकत देते रहते हैं। इस दौरान छात्रों ने कविताओं, भाषण, निबंध अौर नाटक के माध्यम से वीर साहिबजादो...