कन्नौज, जून 8 -- कन्नौज, संवाददाता। जिले में शनिवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। शहर के हाजीगंज स्थित बड़ी ईदगाह समेत जिले भर की मस्जिदों में हजारों लोगों ने नमाज अदा की। इस दौरान मुल्क में अमन-चैन, भाईचारा और तरक्की की दुआ मांगी। नमाज के वक्त माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। हजारों लोग सजदे में झुककर शुक्रिया अदा कर रहे थे। ईदगाह में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी। पारंपरिक पोशाक में लोग नमाज अदा करने पहुंचे। नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई और भाईचारे का संदेश दिया गया। हाजीगंज की बड़ी ईदगाह में शहर काजी मौलाना शमीम कासमी की अगुवाई में विशेष नमाज अदा की गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। जिले के अन्य कस्बों छिबरामऊ, तालग्राम, तिर्वा, गुरसहायगंज औ...