जमशेदपुर, दिसम्बर 27 -- जमशेदपुर। सहित्यिक संस्था 'अदबी मंच' के तत्वावधान के ज़ाकिरनगर स्तिथ मदर्स होम पब्लिक स्कूल प्रांगण में एक शाम जौहर बलियावी के नाम मुशायरा का आयोजन प्रो. शमीम अहमद मदनी की अध्यक्षता में किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में नगर के जाने माने कवि अनवर अदीब उपस्थित थे । मुशायरा का संचालन प्रो.जावेद अख्तर अंसारी ने किया। अदबी मंच के अध्यक्ष मुमताज शारिक ने अपने स्वागत वकतव्य मे जौहर बलियावी से संबंधित अपने विचार प्रकट करते हुए उपस्थित सभी कवियों का अभिनन्दन किया । कवि नजीर अहमद नजीर, जमील मजहर, गौहर अजीज, शोएब अख्तर, अजय महताब, सकलैन मुशताक, सैफ अली सैफ , संजय सोलेमन , मो. फय्याज, प्रो . शमीम अहमद मदनी ने अपनी रचना प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि अनवर अदीब ने अपनी रचना' उजड़ते जा रहे हैं बाग सारे, डरे सहमे हुए है सब खिजां से प्र...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.