सिद्धार्थ, फरवरी 12 -- सिद्धार्थनगर। अदबी और तालीमी मुकाबलों से छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है और उन्हें आगे पढ़ने और बढ़ने का हौसला मिलता है। तालीमी इदारों में अदबी और तालीमी मुकाबलों का आयोजन नियमित होना चाहिए। ये बातें बांसी क्षेत्र के तालीमी इदारे दारुल उलूम फैजुर्रसूल बरांव शरीफ में आयोजित अदबी और तालीमी मुकाबले के दौरान अब्दुल कादिर अल्वी ने कहीं। इस अवसर पर 19 छात्रों ने मजमून नवीसी और 32 छात्रों ने नातिया मुकाबले में हिस्सा लिया। मुकाबले के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को सर्टिफिकेट के साथ नकद इनाम दिया गया। इस अवसर पर शेखुल हदीस मोहम्मद इस्माइल अल्वी हाशमी, प्रधानाचार्य अली हसन अल्वी अजहरी, नूरानी शाह बदरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...