नई दिल्ली, जुलाई 19 -- बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बारे में अक्सर उनके साथ काम करने वाले लोग उनकी तारीफ करते हैं। कुछ कहते हैं शाहरुख हर सीन पर नजर रखते हैं हर बारीकी पर काम करते हैं। कुछ कहते हैं वो सपोर्टिंग एक्टर्स के लिए हर वक्त मौजूद रहते हैं। अब सिंगर अदनान सामी ने हाल में एक्टर की दरियादिली के बारे में बताया। सिंगर ने बताया कि उन्हें ठंड में ठिठुरता देख वो खुद वेनिस में शॉपिंग के लिए निकले और उनके लिए जैकेट खरीद लाए। इस बात ने सिंगर का दिल जीत लिया। शाहरुख ने खुद जाकर खरीदी जैकेट अदनान सामी ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो एक पेप्सी के एड के लिए शाहरुख खान और करीना कपूर के साथ वेनिस गए थे। उस वक्त वे सिर्फ हवाई शर्ट्स और बर्मूडा पहनते थे, जो उनकी वाइफ को बिल्कुल पसंद नहीं थे। वेनिस पहुंचने पर अचानक मौसम ने करवट ली औ...