नई दिल्ली, जून 15 -- अथिया शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी निजी जिंदगी से जजुड़ा पोस्ट शेयर करती रहती हैं। आज फादर्स डे के मौके पर उन्होंने अपने क्रिकेटर पति केएल राहुल के नाम एक पोस्ट शेयर की है। ।दरअसल, आज क्रिकेटर का पहला फादर्स डे है। लेकिन अपनी टेस्ट क्रिकेट सीरीज की वजह से केएल राहुल इंग्लैंड में हैं। वो बेटी इवारा के साथ अपना पहला फादर्स डे नहीं सेलिब्रेट कर पा रहे हैं। ऐसे में अथिया ने एक प्यारी तस्वीर शेयर कर उन्हें बेहतरीन पिता बताया है।केएल राहुल को हैप्पी फादर्स डे अथिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ' सबसे शानदार पिता को हैपी फादर्स डे। हम तुम्हें याद कर रहे हैं केएल राहुल।'अथिया ने ससुर को दी बधाई अथिया ने पिता सुनील शेट्टी और ससुर की भी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें आज फादर्स ...