नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल का आज जन्मदिन है। ऐसे में उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई है। इतना ही नहीं, अथिया ने अपनी बेटी का नाम भी रिवील किया है। अथिया ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम इवाराह रखा है। इसके साथ ही अथिया ने इवाराह का मतलब भी बताया है।इवाराह का मतलब अथिया ने ये पोस्ट केएल राहुल के साथ शेयर की है। अथिया द्वारा साझा की गई तस्वीर में केएल राहुल अपनी बेटी इवाराह को अपने सीने से लगाए हुए हैं। वहीं अथिया उनपर प्यार बरसा रही हैं। पोस्ट शेयर कर अथिया ने लिखा, 'हमारी बेटी, हमारी सबकुछ। उनका नाम Evaarah/इवाराह है। इवाराह का मतलब भगवान द्वारा दिया गया गिफ्ट/ गॉड ऑफ गिफ्ट है।' View this post on Instagram A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)

सुनील शेट्टी ...