नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- Ather Energy IPO: अगर इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में भरोसा है, तो अथर एनर्जी के IPO पर नजर रखें। कंपनी ने अपने शेयर की कीमत 304 रुपये से 321 रुपये के बीच तय की है। आप 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक इस IPO में पैसा लगा सकते हैं। वहीं, बड़े निवेशकों यानी एंकर इन्वेस्टर्स को 25 अप्रैल को शेयर मिलेंगे। अभी ग्रे मार्केट में अथर के शेयरों की कीमत (GMP) IPO प्राइस से करीब 15-20% ऊपर चल रही है। मतलब, लिस्टिंग के दिन शेयरों के भाव अच्छे रह सकते हैं।क्या है खास? लॉट साइज: 1 लॉट = 46 शेयर। यानी, कम से कम 46 शेयर खरीदने होंगे। रिजर्वेशन: 75% शेयर बड़े निवेशकों (QIB) के लिए, 15% HNIs/नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए, और 10% छोटे निवेशकों (Retail) के लिए। एम्प्लॉयीज को फायदा: कर्मचारी 30 रुपये डिस्काउंट के साथ शेयर खरीद सकते हैं। श...