नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी अथर एनर्जी (Ather Energy) का आईपीओ (IPO) 28 अप्रैल यानी आज से निवेशकों के लिए खुल रहा है। करीब ढाई महीने के बाद यह पहला बड़ा आईपीओ है। कंपनी ने 22 अप्रैल को सेबी के पास अपना प्रॉस्पेक्टस जमा किया था। आइए, समझते हैं इससे जुड़ी 10 अहम बातें...1. आईपीओ की डेट खरीदारी शुरू: 28 अप्रैल (सोमवार)। खरीदारी बंद: 30 अप्रैल (बुधवार)। 2. प्राइस बैंड : हर शेयर की कीमत: Rs.304 से Rs.321 (शेयर की असली कीमत: Rs.1)।3. कितने शेयर खरीद सकते हैं? एक लॉट: 46 शेयर। न्यूनतम निवेश: Rs.304 x 46 = Rs.14,000 (लगभग)।4. आईपीओ का साइज नए शेयर: Rs.2,626 करोड़ के। पुराने शेयर बेचे जाएंगे: प्रमोटर्स और शेयरधारक 1.1 करोड़ शेयर बेचेंगे।5. पैसों का इस्तेमाल कहां होगा? महाराष्ट्र में नया प्लांट: Rs.9...