देहरादून, जुलाई 11 -- सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) में शुक्रवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अतंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र परिषद के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को पद भार सौंपा गया। स्कूल के हेड ब्यॉय अर्थव श्रेया और ओमिशा को हेडगर्ल चुना गया। इस मौके पर बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने नये पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह पद एक जिम्मेदारी है। यह पदभार समाज निर्माण की दिशा में पहला कदम है। उन्होंने छात्रों को नसीहत दी कि पद का निर्वहन पूरी कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और ईमानदारी से करें। स्कूल सभागार में आयोजित अलंकरण समारोह में दीप प्रज्ज्वलन के बाद स्कूल छात्र परिषद की नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गयी। इसमें नव-चयनित हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन, स्पोर्ट्स और कल्चरल कैप...