पटना, अक्टूबर 6 -- पथ निर्माण विभाग की ओर से अथमलगोला के करजान से मोकामा स्थित बाटा चौक के बीच सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। सड़क की चौड़ाई 7 मीटर से बढ़ाकर 11 मीटर की जा रही है। 45.70 किमी लंबे सड़क का निर्माण 138 करोड़ रुपये से हो रहा है। इसके निर्माण होने से एक लाख की आबादी को आवागमन में फायदा होगा। सोहगी मोड़ से कन्डाप तक दो लेन सड़क का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है। 22 करोड़ से 9.9 किमी सड़क की चौड़ाई 3.75 से बढ़ाकर 7 मीटर की जाएग, जो पुनपुन सुरक्षा बांध में जाकर मिलेगी। नेहरू पथ से गोला रोड का 2.20 किमी में चौड़ीकरण का कार्य जारी है। जिसका 10 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। एम्स गोलंबर से जानीपुर, पैनापुर नेवा तक 10.50 किमी लंबे दो लेन का निर्माण कार्य प्रारंभ है। इसके अलावा रूपसपुर नहर से सगुना मोड़ तक सड़क के दोनों तरफ ...