सहरसा, नवम्बर 7 -- महिषी एक संवाददाता । कोसी नदी के कटाव से गांव की सुरक्षा एवं गांव तक संपर्क सड़क की मांग को लेकर सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले नहरवार पंचायत के बघौड़ गांव के लोगों द्वारा गुरुवार की सुबह से शुरू विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार किया गया। मतदानकर्मियों द्वारा इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई। सूचना के आलोक में डीएम के निर्देश पर वरीय उपसमाहर्ता सह जिला आपदा पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी नदी पारकर बघौड़ पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से वार्त्ता किया। एडीएम बघौड़ में ग्रामीणों के साथ मतदान करने के लिए निरंतर करीब पांच घंटा से अधिक समय तक वार्ता करते रहे। अन्तत: काफी मशक्कतों के बादएडीएम की वार्त्ता सफल हुई। उनके निर्देश पर जल संसाधन विभाग द्वारा गांव में लगे कटाव को रोकने के लिए विभागीय संवेदक द्वारा कटा...