बलिया, नवम्बर 10 -- बलिया, संवाददाता। 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जनपद के प्राथमिक विद्यालय नरही नम्बर एक पर आयोजित प्रशिक्षण शिविर जनपद के खेल प्रेमियों के लिए खासे आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। स्थानीय खेल प्रेमी भारी संख्या में उत्तर प्रदेश वॉलीबाल टीम के प्रशिक्षण शिविर में दिग्गज खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने पहुंच रहे हैं। रविवार को प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बछईपुर के प्रधानाध्यापक प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आपका उत्साह व जुनून देखते ही बनता है। आपका कठिन परिश्रम और अनुशासन देखकर कहा जा सकता है कि गत वर्ष की नेशनल चैंपियन उत्तर प्रदेश बालक टीम इस वर्ष भी अपने खिताब को सुरक्षित रखेगी। इस मौके पर ग्राम प...