अयोध्या, नवम्बर 19 -- अयोध्या। आर्य कन्या इंटर कॉलेज में बुधवार को विद्यार्थी परिषद की इकाई का गठन किया गया। वर्तमान सत्र 2025-26 के लिए इकाई अध्यक्ष के रुप में अत्री यादव व इकाई मंत्री के रूप में वैष्णवी रस्तोगी के नाम की घोषणा की गई। रानी लक्ष्मी बाई जयंती के अवसर पर आयोजित इकाई पुनर्गठन कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग छात्रा प्रमुख श्रेया शुक्ला,महानगर सह मंत्री अनुराग शुक्ला,चुनाव अधिकारी रंजना यादव ने मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि कर किया। चुनाव अधिकारी रंजना यादव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद में विद्यार्थियों का ज्ञान पुस्तक की पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक साहित्य संदर्भों से अवगत कराया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...