भदोही, जून 19 -- भदोही, संवाददाता। अत्योदय कार्ड धारकों में त्रैमास के तहत तीन किलो चीनी का वितरण होगा। आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग के आदेश पर बीस जून से दस जुलाई के मध्य अन्त्योदय कार्ड धारकों में चीनी का वितरण किया जाएगा। अन्त्योदय कार्ड धारकों को तीन किलोग्राम चीनी का वितरण 18 रुपया प्रति किलो की दर से मिलेगा। जिलापूर्ति अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग के निर्देशन में अप्रैल, मई एवं जून माह के सापेक्ष अन्त्योदय कार्ड धारकों में तीन किलो चीनी का वितरण होगा। इसके साथ ही अन्त्योदय कार्ड धारकों को 14 किलो गेहूं, 21 किलो चावल प्रति कार्ड मिलेगा। वहीं, तीन माह का चीनी भी वितरित किया जाएगा। अन्त्योदय कार्ड धारकों को चीनी के संबंध में पोर्टिबिलिटी की सुविधा अनुमन्य नहीं होगी। लाभार्थी अपने मूल दुकान से ही चीनी उचित मू...