बिहारशरीफ, अप्रैल 24 -- अत्याधुनिक होगा नालंदा खंडहर, परिसर का होगा विस्तार फोटो: 24नालंदा01: नालंदा खंडहर में किये जा रहे नवीनिकरण का जायजा लेते पूर्व क्षेत्रिय निदेशक केके मुहम्मद व सुजीत नयन। नालंदा, निज संवाददाता। प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष को विश्वधरोहर में शामिल होने के बाद हो रहे नवीनीकरण का जायजा लेने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पूर्व क्षेत्रिय निदेशक केके मुहम्मद गुरु वार को नालंदा पहुंचे। अधीक्षण पुरातत्वविद सुजीत नयन ने खंडहर परिसर में हो रहे नवीनीकरण के बारे में विस्तार से बताया। भग्नावशेष के आधुनिकीकरण का जायजा लेने के बाद केके मुहम्मद ने कहा नालंदा की धरती से मेरा पुराना लगाव है। ऐसा लगता है कि यह मेरी जन्म स्थली है। इस विश्वविद्यालय में विश्व के लोग अध्ययन करते थे। यह आवासीय परिसर था। अभी मात्र दस प्रतिशत भा...