बरेली, दिसम्बर 22 -- सड़क हादसों में कमी लाने, घायलों को तत्काल इलाज को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई बैठक में आईएमए की तरफ से तीन प्रमुख सुझाव दिए गए। मुख्यमंत्री ने तीनों सुझावों को सुना और उन पर अमल करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक में आईएमए की तरफ से निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. रवीश अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री को आईएमए की तरफ से तीन प्रमुख सुझाव दिए। इसमें पहला सुझाव रहा कि हाईवे पर हादसों में घायलों का इलाज करने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं में निजी अस्पतालों को इंपैनल्ड किया जाए। जिससे मरीज को इधर-उधर रेफर करने की नौबत न आए और उसे गोल्डन आवर में इलाज मिल सके। दूसरा सुझाव रहा कि हाईवे पर एक्सीडेंटल जोन में ऐसे इंपैनल्ड अस्पताल का नाम-मोबाइल नंबर लिखा हो। साथ ही क्यूआर कोड भी हो जो शहर से अनजान व्यक्ति को भ...