चक्रधरपुर, जून 15 -- चक्रधरपुर रेल मंडल के हाथी बहुल रेल खंडों में ट्रेन के चपेट में आने से बचाने के लिए रेलवे द्वारा लगाए गए अत्याधुनिक तकनीकी डिवाइस का ट्रायल के लिए गुजरात से लाए गए दो हाथी ट्रायल के लिए जाते समय नियंत्रण से बाहर हो गए जिससे आरई कॉलोनी पी ब्लॉक ग्रीड परिसर में अफरातफरी मच गई। सुरक्षा के मद्देनजर हाथियों के पीछे चल रहे दर्जनों आर पी एफ और रेलवे कर्मचारी सहित हाथियों को देखने पहुंचे दर्शक हाथियों से बचने के लिए इधर उधर भागने लगे। हाथी नियंत्रक अथवा महावतों के नियंत्रण से बाहर होकर सड़क के किनारे आधा क्वार्टरों का चक्कर लगाने के बाद महात्मा गांधी पार्क के पास एक क्वाटर में हाथियों को नियंत्रित किया गया। वर्तमान हाथियों को बेल्ट से बांध कर नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। हाथियों का उत्पात को देखते हुए रेलवे सुरक्ष...