गाज़ियाबाद, जून 26 -- गाजियाबाद। आईआईटी रोपड़ की ओर से मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी संस्थान में बनाई गई अत्याधुनिक साइबर-फिजिकल सिस्टम्स (सीपीएस) लैब का गुरुवार को उद्घाटन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अनिल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि प्रदेश कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा को शॉल और श्रीफल भेंट कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अपने संबोधन में आईआईटी रोपड़ के निदेशक प्रो. राजीव आहूजा ने संस्थान की शोध और नवाचार की दिशा में प्रतिबद्धता के बारे में चर्चा की। इसके बाद डॉ. पुष्पेंद्र पी. सिंह ने आईआईटी रोपड़ की एग्रिटेक पहल और सीपीएस लैब के महत्व की जानकारी दी। मुख्य अतिथि सुनील शर्मा ने सरकार की तकनीकी सहयोग की योजनाओं के बारे में बताया। वहीं, अनिल अग्रवाल ने कहा कि तकनीकी शिक्षा एवं नवाचार के क्षेत्र में यह एक नए अध्याय की शुरुआत है। इससे छात्रों को आ...