बलरामपुर, दिसम्बर 24 -- बलरामपुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा कार्यालय कैंपस में संचालित राजकीय पुस्तकालय को स्टेट ऑफ द आर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। अत्याधुनिक संसाधनों से पुस्तकालय को लैस किया जाएगा। वाई-फाई संग अन्य सुविधाएं होंगी,ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिल सके। पुस्तकालय में 100 से अधिक विद्यार्थियों को एक साथ बैठकर अध्ययन की समुचित व्यवस्था होगी। डीएम विपिन कुमार जैन ने राजकीय पुस्तकालय का निरीक्षण किया। डीएम ने पुस्तकालय की वर्तमान स्थिति, उपलब्ध संसाधनों एवं विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। कहा कि राजकीय पुस्तकालय को स्टेट ऑफ द आर्ट स्वरूप में विकसित किया जाएगा। पुस्तकालय में 100 से अधिक विद्यार्थियों के एक साथ बैठकर अध्ययन करने की समुचित व्यवस्था विकसित की जाएगी...