साहिबगंज, जून 24 -- साहिबगंज। जिला में संभावित बाढ़ एवं अन्य आपदाओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन मुस्तैदी से तैयार है। इसी क्रम में मंगलवार जिला प्रशासन के स्तर से क्रय किए गए अत्याधुनिक राहत एवं बचाव उपकरणों का गहन निरीक्षण एवं अवलोकन डीसी हेमंत सती ने किया। निरीक्षण के दौरान डीसी ने सभी उपकरणों की कार्यक्षमता, उपयोगिता एवं संचालन प्रक्रिया की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इन उपकरणों को जमीनी स्तर पर सक्रिय रूप से उपयोग में लाने के लिए बचाव दल को प्रशिक्षित किया जाए, ताकि आपदा की स्थिति में तत्काल राहत प्रदान की जा सके। डीसी ने कहा कि आपदा प्रबंधन सिर्फ एक विभागीय कार्य नहीं, बल्कि जनजीवन की सुरक्षा से जुड़ी हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। जिला प्रशासन हर संभावित स्थिति से निपटने के लिए तैयार है ...