अयोध्या, नवम्बर 4 -- अयोध्या,संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर सुरक्षा के फुलप्रूफ बंदोबस्त किए गए हैं। मेला क्षेत्र को अत्याधुनिक यंत्रों से लैस कर देने के साथ पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है। सरयू तट और रामपथ पर भीड़ डायवर्ट करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। छोटे वाहनों को मार्ग पर जाने से रोकने के लिए संपर्क मार्गो पर बैरियर लगा दिए गए हैं। मंगलवार की सुबह से ही स्नानार्थी आने लगे और देखते-देखते शाम तक संख्या लाखों में हो चुकी थी। शाम को नदी का क्षेत्र रंगबिरंगी रोशनी से प्रकाशमान हो गया। सरयू नदी में एसडीआरएफ और जल पुलिस सहित जोन और सेक्टर में मजिस्ट्रेट की तैनाती मंगलवार की सुबह से ही हो गई। स्नान पर्व पर रामधाम के 15 किलोमीटर के परिक्षेत्र में भीड़ अधिक होगी। श्रद्धालु सरयू में स्नान करने के बाद नाग...