बागपत, जून 21 -- सफाई कर्मचारियों को नालों की सफाई के लिए नाले में घुसकर सिल्ट बाहर निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अत्याधुनिक सुपर सोकर मशीन से नालों की सफाई की जा रही है। मशीन द्वारा हो रही सफाई से सड़कों पर सिल्ट नही फैलने से नागरिकों को राहत मिली है। नगर के नालों की सफाई के लिए सुपर सोकर मशीन सड़क पर उतार दी गई है। मशीन के माध्यम से नालों की सफाई के दौरान सड़कों पर गंदगी नहीं फैल रही है। सुपर सोकर मशीन के साथ दो टैंकर सड़क पर उतारे गए हैं। एक टैंकर की क्षमता 12 हजार लीटर लिक्विड कचरा भरने की है। मशीन के पाइप को सीधा नाले में डाल दिया जाता है, और एक पाइप टैंक से जुड़ा हुआ है। जिससे नालों से सीधा कचरा व सिल्ट टैंक में जा रही है। इससे नालों की तल्ली झाड़ सफाई हो रही है। आधुनिक तरीके से की जा रही सफाई से बाजार में व्यापारियों व नगर वासियों को भी र...