प्रयागराज, नवम्बर 26 -- जिला उद्यान विभाग की ओर से सैदाबाद ब्लॉक में एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में अत्याधुनिक पॉली हाउस का निर्माण किया गया है। अत्याधुनिक पॉली हाउस से अबतक पांच लाख गुणवत्तायुक्त सब्जियों की पौध तैयार की जा चुकी है। इससे किसानों को काफी सहूलियत मिली है। यहां शिमला मिर्च, टमाटर, फूलगोभी, मिर्च, कद्दू समेत कई गुणवत्तायुक्त सब्जियों के पौधों की खेप तैयार की जा रही है। जिला उद्यान अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि गुणवत्तायुक्त सब्जियों के पौधों के लिए इच्छुक किसान अत्याधुनिक नर्सरी में संपर्क कर सकते हैं। निर्धारित शुक्ल जमा कर पौधों को अपनी मांग के अनुसार तैयार करा सकते है। गौरतलब है कि शासन की ओर से निर्धारित विक्रय दर पर किसानों को सब्जियों की पौध मुहैया कराया जाएगा। वहीं, मौजूदा समय में शिमला मिर्च की खेती के प्रति किसानों...