सोनभद्र, जून 12 -- सोनभद्र, संवाददाता। रेल प्रशासन की तरफ से यात्रियों की सुविधा एवं उनके सुगम आवागमन के लिए ट्रेन संख्या 13331-32, 13350-49 एवं 13348-47 के एक आईसीएफ रेक को एलएचबी रेक में परिवर्तित कर 13 जून यानी शुक्रवार से चलाया जाएगा। रेल प्रशासन की तरफ से ट्रेनों के संचालन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। इसकी जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने दी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 13331 धनबाद- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित के एक कोच, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित के तीन कोच, शयनयान श्रेणी के सात, साधारण श्रेणी के सात कोच लगाकर 13, 18, 23 और 28 जून, तीन और आठ जुलाई को संचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 13332पटना- धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस 17, 22 व 27 जून तथा दो, सात और 12 जुलाई...