मुंगेर, नवम्बर 5 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे ने त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी के लिए सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिये विशेष ट्रेनें चलाने की पहल की है। यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए देश भर में विभिन्न दिशाओं में अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन सेवाओं से यात्रियों, विशेषकर त्योहारों के बाद अपने कार्यस्थलों पर लौटने वालों को बहुत सुविधा होगी। यह जानकारी पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने दी है। उन्होंने कहा कि मालदा और भागलपुर से दिल्ली और आनंद विहार के लिए 7 ट्रेनों का विभिन्न तिथियों में चलायी जाएगी, जिससे छठ समाप्ति और चुनाव को लेकर बढ़ रही अत्याधिक भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। ये है मालदा टाउन और भागलपुर से चलने वाली विशेष ट्रेनें ट्रेन नंबर ...