लखीसराय, दिसम्बर 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। एसडीओ प्रभाकर कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय सभागार में सोमवार को अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य अधिनियम के अंतर्गत दर्ज मामलों में पीड़ितों को दिए जाने वाले मुआवजा भुगतान की स्थिति की समीक्षा करना था। बैठक के दौरान एसडीओ ने सभी प्रखंडों से प्राप्त मामलों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने यह जाना कि कितने मामलों में मुआवजा का भुगतान किया जा चुका है तथा किन मामलों में प्रक्रिया लंबित है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार पीड़ितों को समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से मुआवजा उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनावश्यक वि...