लोहरदगा, नवम्बर 27 -- लोदरदगा, संवाददाता। झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत लोहरदगा जिला कमेटी ने गुरुवार को समाहरणालय मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया। इसमें चौकीदारों पर पुलिस द्वारा कथित अत्याचार के खिलाफ उबाल देखा गया। चौकीदार के साथ पूर्व सेन्हा थाना प्रभारी द्वारा की गई मारपीट और जातिसूचक अपशब्द कहे जाने के मामले में केस दर्ज करने के लिए आवेदन देने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई। मुख्य अतिथि चौकीदार पंचायत के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष कृष्णदयाल सिंह ने कहा कि चौकीदारों का अपमान और इनके साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष समसुल अंसारी और संचालन जिला सचिव मिथ...