मुजफ्फरपुर, सितम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर। एमडीडीएम कॉलेज में शुक्रवार को संगीत विभाग के तत्वावधान में महिषासुरमर्दिनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. अलका जायसवाल ने कहा कि महिषासुरमर्दिनी शक्ति की देवी हैं। उनकी शक्ति हम सबको चाहिए। अत्याचार और अनाचार को खत्म करना हमारी संस्कृति रही है। स्वागत भाषण में स्नातकोत्तर संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. स्वस्ति वर्मा ने कहा कि संगीत भारत की आत्मा है और हमारी छात्राएं हमारी धड़कन। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सबसे पहले शिवांशी श्रुति ने 'जय मां शैल सुते' का गायन कर भक्ति विभोर कर दिया। छात्रा तन्नु ने 'हे गिरिनंदिनी' गायन पर एकल नृत्य कर सबको अभिभूत कर दिया। छात्रा शिवांगी, निशा, लक्ष्मी, राखी, सिद्धि, मुस्कान आदि ने मिलकर 'जगदम्बा घर में दियारा' गीत की प्रस्तुति दी। अंकिता ने 'एलो ए...