आरा, सितम्बर 11 -- -अनुश्रवण समिति की बैठक में 1.36 करोड़ की राशि स्वीकृत -एससी-एसटी के कुल 114 मामलों में भुगतान राशि का अनुमोदन आरा, एक संवाददाता। जिले में एससी-एसटी अत्याचार अधिनियम के तहत पीड़ितों को मुआवजे का लाभ देने को लेकर डीएम तनय सुलतानिया की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सतर्कता व अनुश्रण समिति की बैठक की गई है। बैठक के दौरान समिति की ओर से एससी-एसटी के 114 मामलों में 188 पीड़ितों को एक करोड़ छतीस लाख अस्सी हजार रुपये की भुगतान राशि के अनुमोदन की स्वीकृति दी गई। अधिनियम के तहत छह सितंबर को नियम के तहत हत्या के मामलों में दो आश्रितों को परिचारी के पद पर नियुक्ति दी गई थी। इसका समिति की ओर से सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। डीएम ने बताया कि 2025 में हत्या के मामलों में पांच आश्रितों सहित अबतक कुल आठ आश्रितों को सरकारी नौकरी दी गई है। ...