मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- कटघर सिंहमन हजारी क्षेत्र में स्थित शिव शक्ति मंदिर में हरिनाम संकीर्तन किया गया। इसमें कथा व्यास जागेशाचार्य ने हरिनाम संकीर्तन का महत्व बताते हुए कहा कलियुग में बढ़ते पाप और अत्याचार से मुक्ति दिलाने का साधन केवल हरिनाम संकीर्तन हैं। इसे ही सत्संग तक पहुंचने के माध्यम भी माना गया है, लेकिन हरिनाम संकीर्तन हासिल करने के लिए सत्गुरु होना जरूरी है। उन्होंने गुरु का वर्णन करते हुए कहा गुरु बहुत सोच-समझाकर और परख कर बनाना चाहिए, लेकिन गुरु बनाने के बाद कभी भी उस पर शक नहीं करना चाहिए, क्योंकि वही भक्ति और मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करता है। अंत में आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। व्यवस्था में संतोष देवी, अरुणा सिंह, सुमन गुप्ता, राधा रानी, प्रदीप ठाकुर, सुनील सिंह, अरविंद गुप्ता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...