नई दिल्ली, जून 2 -- दिल्ली बार काउंसिल (डीबीसी) ने सोमवार को इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली की तत्काल रिहाई की मांग की है। उन्हें ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित उनकी कथित टिप्पणी के लिए कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोलकाता की रहने वाली और पुणे की लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली इस इन्फ्लुएंसर को 30 मई की देर रात गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें कोलकाता की एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दिल्ली बार काउंसिल के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश खत्री द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिल्ली बार काउंसिल 22 साल की कानून की छात्रा शर्मिष्ठा पनोली की पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा सोशल मीडिया वीडियो के आधार पर गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती है। जब कुछ लोगों को यह वीडियो आहत करने वाला लग...