गिरडीह, अगस्त 9 -- देवरी। देवरी अंचल के चितरोकुरहा गांव निवासी रामप्रसाद रविदास का खपरैल मकान शुक्रवार को धंस गया। घर धंस जाने से परिवार के पांच सदस्यों के समक्ष रहन सहन की समस्या उतपन्न हो गयी है। इस संबंध में बताया कि कई दिनों से हो रही अत्यधिक बारिश से शुक्रवार सुबह में मजदूर रामप्रसाद रविदास का खपरैल मकान धंस गया। बताया कि घटना में किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...