सराईकेला, जून 18 -- सरायकेला।भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) द्वारा सरायकेला-खरसावां जिले को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम की गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है, जिसके तहत रेड ज़ोन में आने वाले जिलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कक्षा 8 तक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। सरायकेला-खरसावां जिले के अंतर्गत संचालित सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को दिनांक 18 जून को कक्षा 8 तक के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं उनके हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जिले के सभी विद्यालय प्रबंधन से अपेक्षा की जाती है कि वे इस निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान...