रुद्रपुर, अप्रैल 25 -- रुद्रपुर संवाददाता। कृषि एवं कृषक कल्याण एवं जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा 197.00 लाख रुपये की लागत से निर्मित कृषि विभाग की क्षेत्रीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला एवं कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने 15 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कि क्षेत्र में अत्यधिक रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से भूमि की उर्वरता घटती जा रही है। अब इस प्रयोगशाला के माध्यम से किसानों की भूमि की मृदा की गुणवत्ता का वैज्ञानिक परीक्षण किया जाएगा। जिसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटास, सल्फर, जिंक, आयरन, कॉपर आदि तत्वों की मात्रा का आकलन किया जाएगा। इसके आधार पर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किए जाएंगे, जिससे उन्हें यह जानकारी मिल सकेगी कि उ...