बाराबंकी, जुलाई 9 -- बाराबंकी। शहरी क्षेत्र में रविवार की शाम मां के साथ मेला देखने गई 22 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। सोमवार की दोपहर उसका शव फतहाबाद गांव के पास होटल के पीछे अर्धनग्न अवस्था में मिला। इसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इसमें अत्यधिक रक्तस्राव की बात कही गई है। प्राइवेट पार्ट समेत कई स्थानों पर चोट के निशान मिले हैं। जिससे दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। मेला से लापता हुई थी युवती: नगर कोतवाली क्षेत्र की निवासी एक 22 वर्षीय युवती रविवार को अपनी मां के साथ मोहर्रम का मेला देखने गई थी। देर शाम वह अचानक लापता हो गई थी। काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला था। अर्धनग्न अस्वस्था में मिला था शव: सोमवार को दोपहर को पुलिस को फतहाबाद होटल के पीछे एक ...