कुशीनगर, नवम्बर 28 -- कुशीनगर। रामकोला के गीतांजलि हॉस्पिटल में जुड़वा बच्चों के जन्म के बाद प्रसूता की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अत्यधिक रक्तस्राव से प्रसूता की मौत बताई गई है। संभावना है कि टीम जांच पूरी करके अपनी रिपोर्ट एक-दो दिन में जिला स्वास्थ्य समिति की समक्ष प्रस्तुत कर देगी। जांच में अस्पताल के लोगों की कमी सामने आई है। मृतका के परिजन गुरुवार को सीएमओ कार्यालय पहुंचे और शपथ पत्र के साथ अपना बयान देने की बात कही। रामकोला थाना क्षेत्र के सोहरौना गांव के निवासी महेंद्र कुशवाहा की 30 वर्षीय पत्नी पूनम को प्रसव पीड़ा होने पर 21 नवंबर को जनपद मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे। उसे एमसीएच विंग ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बताकर लौटा दिया गया। कहा जा रहा है कि अस्पताल के पास सक्रिय दलालों के ...