चतरा, जुलाई 18 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया प्रखंड के आमगांवा में अत्यधिक बारिश के कारण चार खपरैल मकान गिरने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसमें सुजीत कुमार पांडे पिता अनिरुध्द पांडे, प्रदीप प्रजापति पिता खिरोधर प्रजापति, मोहन ठाकुर पिता महादेव ठाकुर और श्याम सुंदर प्रसाद पिता ठाकुर दयाल साव का नाम शामिल है। पीडित परिवारों ने आपदा राहत के तहत मुआवजा व आवास देने की मांग की है। उन्होने कहा की अत्यधिक बारिश होने के कारण खपरैल मकान कई जगह से चुने लगा। मिट्टी के दीवार में नमी आने के बाद धराशाई हो गया। इस बाबत अंचल अधिकारी से आपदा के राहत मुआवजा व बीडीओ से अबूवा आवास या प्रधानमंत्री आवास देने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...