मधुबनी, दिसम्बर 27 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले में लगातार बढ़ती ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए बड़ा निर्णय लिया है। डीएम आनंद शर्मा के आदेशानुसार जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियों को 31 दिसंबर तक स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में डीईओ अक्षय कुमार पांडेय द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश के तहत निजी विद्यालयों के साथ-साथ प्री स्कूल और सभी कोचिंग संस्थान भी शामिल हैं। जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया है कि आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उल्ल...