मुजफ्फरपुर, जून 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्तर बिहार के प्रमुख कपड़े की थोक मंडी में गर्मी से व्यापार प्रभावित हो गया है। थोक विक्रेताओं के अनुसार एक सप्ताह में सूतापट्टी में 60% तक करोबार प्रभावित हुआ है। बिक्री नहीं होने से विक्रेता बाहर से माल नहीं मंगा रहे हैं। उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद के महामंत्री सज्जन शर्मा ने बताया कि एक सप्ताह से दुकान में कर्मचारी बैठ कर चले जाते हैं। बताया कि एक सप्ताह से यहां के कारोबारियों ने ऑर्डर देना बंद कर दिया है। ऑर्डर के लिए हर रोज सूरत, मुंबई, पाली और बालोतरा से कंपनियों की कॉल आ रही है। सूतापट्टी थोक वस्त्र विक्रेता ट्रस्ट के अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया ने बताया कि थोक वस्त्र कारोबार को भी मानसून का इंतजार है। अभी शाम को दो-तीन घंटे ही दुकान चल पा रही है। कहा कि एक सप्ताह में...