भागलपुर, जून 12 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि पीरपैंती में फोरलेन निर्माण कार्य में जुटे एक हाइवा आग लग गई। चालक और खलासी ने कूदकर जान बचाई। आग की तेज लौ देखकर काफी संख्या में लोग पहुंच गए। इस बीच पीरपैंती थाना को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर डीपी सिंह ने बताया कि अत्यधिक गर्मी और धूप के कारण शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे आग लग गई। जबकि एसडीपीओ कहलगांव 2 डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया कि अबतक कोई आवेदन घटना को लेकर प्राप्त नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...