पूर्णिया, जून 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अत्यधिक गर्मी से स्वास्थ्य की परेशानी आ सकती है। खासकर डिहाईड्रेशन और डायरिया की शिकायत की परेशानी भी हो सकती है। ऐसे में इस भीषण गर्मी में बच्चों से लेकर बड़ों तक को संभलकर रहने की जरूरत है। इन दिनों अत्यधिक गर्मी बढ़ने के कारण वायरल हेपेटाईटिस की परेशानी लिए रोगी आ रहे हैं। यह स्थिति आउटडोर में दिखने को मिल रही है। ऐसे रोगी को उचित सलाह दी जा रही है। बच्चा विभाग के नोडल पदाधिकारी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रेम प्रकाश बताते हैं कि कई दिनों से गर्मी काफी बढ़ी हुई है। ऐसे में पूरी तरह से सावधानी बरतने की है। इस मौसम में गर्मी से उत्पन्न कई तरह की परेशानी से स्वास्थ्य की शिकायत बढ़ सकती है। इस मौसम में डिहाईड्रेशन, डायरिया, लू लगने के अलावा वायरल हेपेटाईटिस की दिक्कतें होने की संभावना ज्य...