जहानाबाद, फरवरी 2 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। अत्यंत पिछड़ा चेतना वर्ग मंच के तत्वावधान मे जहानाबाद के जरासंध भवन मे डॉक्टर अजय कुमार प्रजापति की अध्यक्षता मे बैठक आहुत की गई, जिसका संचालन शिक्षाविद प्रोफेसर अखिलेश कुमार चंद्रबंशी ने किया। इस अवसर पर राज्य सभा सासंद डॉक्टर भीम सिंह द्वारा 9 मार्च को पटना के मिलर हाईस्कूल के मैदान मे आहूत अंत्यत पिछड़ा वर्ग हुंकार सम्मेलन को सफल बनाने पर जोर दिया गया। वहीं अत्यंत पिछड़ा वर्ग चेतना मंच का जिलाध्यक्ष नितीश कुमार उर्फ चंचल प्रजापति को बनाया गया। उपाध्यक्ष रंजन कुमार चंद्रबंशी, महामंत्री अशोक विश्वकर्मा और सचिव मतेन्दर बिंद बनाए गए। सिंकु देवी और लालमुनी ठाकुर जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए। मौके पर प्रदेश महामंत्री सुभाष चंद्रबशी, प्रदेश अध्यक्ष जीत कुमार चंद्रबंशी, प्रदेश मंत्री अधिवक्ता मोतीलाल ...