बिहारशरीफ, जून 23 -- अत्यंत पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय भवन का मंत्री ने किया उद्घाटन शेखोपुरसराय, एक संवाददाता। प्रखंड की मोहब्बतपुर पंचायत खूड़िया बाजितपुर में नवनिर्मित अत्यंत पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू विद्यालय का उद्घाटन सोमवार को बिहार के पर्यटन मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री राजू कुमार सिंह ने किया। प्लस टू उच्च विद्यालय का निर्माण 46 करोड़ 35 लाख से किया गया है। मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार की यह अच्छी पहल है। इससे गरीब परिवार की बेटियों को अच्छी शिक्षा मिल सकेगी। कई गरीब छात्रों को उन्होंने अपने स्तर से पढ़ाई में मदद पहुंचायी है। डीएम आरिफ हसन ने कहा कि इस विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना स्कूल प्रशासन का लक्ष्य होगा। यहां रोबोटिक्स एस्ट्रो लाइव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी नई तकनीकी शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी...